कम्‍प्‍यूटर

कम्‍प्‍यूटर
कम्‍प्‍यूटर का नाम तो लगभग सभी लोगो नें  सुना होगा, कम्‍प्‍यूटर जो कि अब भविष्‍य में  हर व्‍यक्ति को आनें वाली सबसे ज्‍यादा उपयोगी वस्‍त्तु हो जायेगी जैसे आज कल हर व्‍यक्ति के पास मोबाइल है तथा वह मोबाइल का उपयोग करता है उसी तरह से हर व्‍यक्ति के पास एक कम्‍प्‍यूटर होगा जिसका उपयोग वह किसी न किसी तरीके से करेगा कम्‍प्‍यूटर एक व्‍यवस्थित वस्‍त्तु है जिसका प्रयोग सिर्फ स्‍थाई जगह पर ही हो सकता है जिसका निवारण लैपटाप व टेबलेट जैसे उपकरणों के आ जानें से हो गया है लैपटाप व टेबलेट को हम कहीं भी कभी भी प्रयोग में ला सकते है तो आइये जानते है कम्‍प्‍यूटर के बार में इस दो भागों में बाटा गया है 
  1. हार्डवेयर
  2. साफ्टवेयर
कम्‍प्‍यूटर क्‍या है (WHAT IS COMPUTER)
Share on Google Plus

About ANSHU TRIPATHI

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment