रीड ओनली मेमोरी, Read Only Memory ( ROM )



रीड ओनली मेमोरी (Read Only Memory)

आधुनिक कंप्यूटर की महत्वपूर्ण मेमोरी ROM  उसे कहते हैंजिसमें लिखे हुए प्रोग्राम के आउटपुट को केवल पढ़ा जा सकता हैपरन्तु उसमें अपना प्रोग्राम संचित नहीं किया जा सकता । बेसिक इनपुट आउटपुट सिस्टम ( BIOS) नाम का एक प्रोग्राम ROM का उदाहरण हैजो कम्प्यूटर के ऑन होने पर उसकी सभी इनपुट आउटपुट युक्तियों की जांच करने एवं नियंत्रित करने का काम करता है 
यह निम्‍न प्रकार की होती है।

प्रोग्रामेबिल रॉम (PROM)

इस स्मृति में किसी प्रोग्राम को केवल एक बार संचित किया जा सकता हैपरंतु न तो उसे मिटाया जा सकता है और न ही उसे संशोधित किया जा सकता है ।

इरेजेबिल प्रॉम (EPROM)

इस I.C. में संचित किया गया प्रोग्राम पराबैंगनी किरणों के माध्यम से मिटाया ही जा सकता है । फलस्वरुप यह I.C. दोबारा प्रयोग की जा सकती है ।


इलेक्ट्रिकली-इ-प्रॉम (EEPROM)

इलेक्ट्रिकली इरेजेबिल प्रॉम पर स्टोर किये गये प्रोग्राम को मिटाने अथवा संशोधित करने के लिए किसी अन्य उपकरण की आवश्यकता नहीं होती । कमाण्ड्स दिये जाने पर कम्प्यूटर में उपलब्ध इलैक्ट्रिक सिगल्स ही इस प्रोग्राम को संशोधित कर देते हैं 
Share on Google Plus

About ANSHU TRIPATHI

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment